x
खेल

बांग्लादेश के गेंदबाज शोरफुल इस्लाम पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार,विकेट लेते ही किया ऋतिक रोशन जैसा डांस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश से भिड़ रही है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आज यानि 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) टूर्नामेंट के 23वें मैच में आमने-सामने हुई।शानदार फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराया था। टीम को टूर्नामेंट में नीदरलैंड से जरूर हार मिली है लेकिन अन्य तीनों मुकाबलों को टीम ने आसानी से अपने नाम किया। बल्लेबाजी के लिए आदर्श मुंबई की पिच पर साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज रीजा हेनड्रिक्स और रासी वान डेर डुसेन सस्ते में आउट हो गए।

शोरिफुल ने किया रीजा को बोल्ड

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले मेँ अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। इस्लाम ने बेहतरीन गेंद पर साउथ अफ्रीका के ओपनर रीजी हेंड्रिक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान टेम्बा बावुमा की जगह खेल रहे रीजा हेंड्रिक्स ने पिछले मुकाबले में शानदार फिफ्टी लगाई थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह नहीं चले। पारी के 7वें ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज शरिफुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की गेंद गिरने के बाद अंदर आई। यह हेंड्रिक्स के बल्ले और पैज के बीच से जाकर डंडा उड़ा गई। उनके बल्ले से 19 गेंद पर एक चौके की मदद से सिर्फ 12 रनों की पारी निकली।

शोरफुल ने खास अंदाज में मनाया जश्न

रीजा को पारी के दूसरे ही ओवर में जीवनदान मिला था, जब मेहदीन हसन मिराज की गेंदबाज पर तंजीद हसन के कैच छोड़ दिया था। लेकिन हेंड्रिक्स इसका फायदा उठा सके और 19 गेंदों में 12 रन बना पाए। साउथ अफ्रीका को 33 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। शोरफुल ने पारी के 7वें ओवर में फुल लेंथ की गेंद डाली, लगभग ऑफ़ स्टंप पर टप्पा और हल्की सी अंदर आई। गेंद बल्ले और पैड के हीच हल्के से गैप से निकलकर विकेटों पर जाकर लगी। इस जीत के बाद शोरफुल ने खास अंदाज में जश्न मनाया।

ऋतिक रोशन का डांस स्टेप किया

शोरिफुल इस्लाम ने विकेट लेने के बाद खास अंदाज में इसका जश्न मनाया। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फेमस स्टेप किया। ऋतिक रोशन ने साल 2000 में आई अपनी फिल्म कहो ना… प्यार है के गाने एक पल का जीना में यह स्टेप किया था। आज भी युवाओं के बीच यह ऋतिक का फेवरेट डांस स्टेप है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

शोरफुल ने जश्न के दौरान ऋतिक रोशन के गाने एक पल का जीना है के डांस मूव्स किए। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनके विकेट लेने से ज्यादा चर्चे जश्न मनाने के अंदाज के हो रहे हैं। इस्लाम ने बल्लेबाज को पहले तो अपनी रफ्तार से चारों खाने चित कर क्लीन बोल्ड कर दिया और फिर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन के लोकप्रिय गीत ‘एक पल का जीना’ के डांस स्टेप की नकल कर जश्न मनाया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको आप नीचे दिए लिंक से देख सकते हैं।

पावरप्ले में फंसा दक्षिण अफ्रीका

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा कसा हुआ है। टॉस जीतकर अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी तो चुनी लेकिन पहले 10 ओवर में उन्होंने रीजा हेंडरिक्स(12) और रासी वान डर दुसें(1) के रूप में 2 विकेटों को गंवा दिया। खबर लिखने तक 13 ओवर का खेल हो चुका है और क्रीज पर क्विंटन डिकॉक(29) के साथ कप्तान एडन मारक्रम(13) मौजूद है।

बांग्लादेश पर बाहर होने का खतरा

बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार चुका है। टीम इस मैच में हारती है तो चार मैच हारने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी।

साउथ अफ्रीका के लिए अहम मुकाबला


साउथ अफ्रीका चार में से तीन जीत के साथ अभी तालिका में तीसरे नंबर है जबकि बांग्लादेश के खाते में चार मैचों में अब तक एक ही जीत है. साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 229 रनों से धूल चटाई है और अब टीम की नजरें अपने उसी प्रदर्शन को यहां भी जारी रखने पर लगी हुई है. बांग्लादेश को अपने पिछले तीन मुकाबलों में हार मिली है, इसलिए आज का मैच उसके लिए काफी अहम है.

Back to top button