
टोक्यो – भारत ने महिला हॉकी के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा। टीम इंडिया ने इस कड़े मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और 22वें मिनट में गुरजीत कौर के एकमात्र गोल की मदद से इस मैच में जीत हासिल की।
#OlympicGames | Hockey, Women's Quarter-final: India beat Australia 1-0, enter semis. pic.twitter.com/aosCK1y9gC
— ANI (@ANI) August 2, 2021
कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में खेल रही भारत के लिए आज तीन बार की ओलंपिंक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मुकाबला आसान नहीं था। भारत के लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। पहले क्वार्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में भारत की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की और मैच के दूसरे ही मिनट में भारतीय गोल पर अटैक किया लेकिन सविता ने उन्हें रोक लिया। भारत ने भी 9वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया और वंदना कटारिया के पास को कप्तान रामपाल रानी ने डिफलेक्ट किया। पहला क्वार्टर समाप्त होने के तक दोनों ही टीम एक भी गोल नहीं कर पाईं और स्कोर 0-0 की बराबरी पर रहा।
Youth Affairs and Sports Minister Anurag Thakur congratulates the women's hockey team. He tweets, "Women’s Hockey Team is scripting history with every move at #Tokyo2020 ! We’re into the semi-finals of the Olympics for the 1st time beating Australia." pic.twitter.com/weqLGLS0xd
— ANI (@ANI) August 2, 2021
दूसरे क्वॉर्टर में भारत ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया पर लगातार अटैक किया। 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम इंडिया को इस मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी। तीसरे क्वॉर्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले हालांकि भारत के शानदार डिफेंस के आगे वो गोल करने में नाकाम रहे। 51वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने गजब का बचाव करते हुए उसके प्रयास को नाकाम कर दिया। अंत में भारत ने 1-0 से ये निर्णायक जीत हासिल की।