Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शिल्पा शेट्टी कभी हुआ करती थी स्कूल में विद्या बालन की सीनियर

मुंबई – बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक विद्या बालन ने कई शानदार फिल्मों का तोहफा फैंस को दिया है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखो फेन्स फोल्लोविंग है। फ़िलहाल विद्या अपनी फिल्म नियत को लेकर सुर्खियों में है। हालही में इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया।

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

विद्या बालन ने इंटरव्यू में कहा कि स्कूल के दिनों में शिल्पा शेट्टी उनसे 3 साल सीनियर थीं। वो हमेशा से अट्रैक्टिव थीं। वो एक बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थीं। मुझे याद है एक दिन, मेरी मां ने फैसला किया कि मुझे बास्केटबॉल खेलना चाहिए. सुबह 6 बजे मैं बास्केटबॉल खेलने के लिए निकल गई और ऐसी अफवाहें पहले से ही थीं कि शिल्पा फिल्मों और इस तरह की चीजों में शामिल हो सकती है। वो बहुत प्यारी थीं। मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उन्होंने मुझे गेंद को ड्रिबल करना सिखाया। और मैंने सोचा अब तो मुझे आ गया सब कुछ। मैंने अपनी मां से कहा मैंने सीख लिया है। कल से नहीं जाना है। सुबह उठ के तो नहीं ही जाना है।

विद्या ने मलाइका के बारे में बात करते हुए बताया की वहां पर मलाइका अरोड़ा भी थीं। वो दूसरे स्कूल से थीं। लेकिन मुझे याद है कि वो अपनी फ्रेंच ट्यूशन के लिए एक खास समय पर उस गली से गुजरती थी, जहां मेरा घर पड़ता था और सभी लड़के उस वक्त बाहर बैठकर मलाइका के गुजरने का इंतजार कर रहे होते थे। चेंबूर ने बहुत सारी खूबसूरत लड़कियां पैदा की है।

विद्या बालन अपनी आखिरी रिलीज ‘मिशन मंगल’ के बाद फिल्म ‘नीयत’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्राइम वीडियो और विक्रम मल्होत्रा के जरिए निर्मित इस फिल्म के लिए निर्देशक अनु मेनन के साथ सहयोग करती नजर आएंगी। विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘नीयत’ में नज़र आएंगी। इस फिल्म में विद्या एक डिटेक्टिव का रोल प्ले कर रही है।

Back to top button