Close
राजनीति

INC के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने टीकाकरण नीति पर उठाये सवाल

नई दिल्ही – एक तरफ पुरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी हे उसी बीच कोरोना टीकाकरण निति पर सियासी चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही। हर दिन कोरोना वायरस से हो रही मौतों और केंद्र सरकार की कोरोना टीकाकरण नीति पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे हैं।

भारत की कोरोना वैक्सिन उत्पादक कंपनी Bharat Biotech देश के 18 राज्यों में केंद्र सरकार के द्वारा प्राप्त आवंटन के आधार पर Covaxine भेज दिया है। उसी बीच हालही में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर आलोचना की और कहा मोदी सरकार के पास टीकाकरण को लेकर कोई नीति ही नहीं है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट करते हुए लिखा ” मोदी की टीकाकरण नीति (खासतौर से 18-44 आयुवर्ग के लिए) वास्तव में कोई नीति ही नहीं है। यह अत्यंत अन्यायी है। टीकों की भारी कमी, कोविन बुकिंग को अनिवार्य करने की वजह से अधिकांश का छूट जाना, सुप्रीम कोर्ट में दिए गए सरकारी हलफनामे के अनुसार, 50 प्रतिशत वैक्सीन निजी अस्पतालों के लिए। ”

प्रियंका गाँधी वाड्रा समेत राहुल गाँधी ने भी सरकार पर टीकाकरण को लेकर आलोचना कर चुके हैं। प्रियंका गाँधी ने कहा ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका बनाने वाली कंपनियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने टीके का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया? अमेरिका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी टीका कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?’ उन्होंने कहा कि घर-घर टीका पहुंचाए बिना कोरोना महामारी से लड़ना असंभव है। ”

Back to top button