Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

उर्फी जावेद ने गजरे के फूलों से ढका अपना बदन,फैन बोले बेशरम -फोटो

मुंबई – उर्फी जावेद हर दिन अपने नए लुक से फैंस को खास ट्रीट देती हैं और यह साबित करती है कि वह किसी भी चीज से ड्रेस बना सकती हैं। वह ड्रेस के नाम पर एक्सपेरिमेंट करने में सबसे आगे रहती हैं। कभी तार से बनाई ड्रेस तो कभी बोर से शायद जिसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं हो उर्फी वह बना लेती है। इस बीच एक बार उर्फी ने हंगामा मचा दिया जब वह चमेली फूल से ड्रेस बनाकर कैमरे के सामने आ गई।

लेटेस्ट लुक में उर्फी टॉपलेस हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने मोगरे के फूल से बने गजरे से खुद को ढंका हुआ है. साथ ही उर्फी ने गजरे से बनी स्लिट स्कर्ट कैरी की है. इस लुक को उर्फी ने गजरे से बनी लंबी चोटी वाले स्टेटमेंट हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस हाथों पर आलता लगाए नजर आ रही हैं. उर्फी ये लुक बेहद ग्लैमरस है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले हाथों में अलता लगाई उर्फी नजर आती है और फिर उनका अवतार देख शायद आपकी नजरें थम सकती है। उर्फी जावेद इस बार हाथों से पोज देती नजर आई। टॉप की जगह उन्होंने बालों में गजरा लगाकर चोटी को आगे रखी नजर आई वहीं उन्होंने नीचे चमेली के फूल से ही शॉर्ट स्कर्ट बना ली। एक्ट्रेस का यह अंदाज वाकई हर बार से काफी अलग है। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप से इस लुक को कम्पलीट किया।

Back to top button