Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रामायण’ के ‘राम’ अब इस भगवान के अवतार में आएंगे नजर,जानिए फिल्म की डिटेल्स

मुंबई – रामानंद सागर की रामायण को हर किसी ने पसंद किया था. आज भी इस सीरियल को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. जिसकी वजह से किसी ना किसी चैनल पर इसका प्रसारण होता रहता है. शो में अरुण गोविल भगवान राम और दीपिका चिखलिया माता सीता के किरदार में नजर आईं थीं. आज भी कई लोगों इन कलाकारों को भगवान के समान ही सम्मान देते हैं. अरुण गोविल को लोग भगवान राम की तरह ही देखते थे. अब अरुण गोविल दूसरे भगवान के अवतार में नजर आने वाले हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

90 के दशक की रामायण को आज भी काफी पसंद किया जाता है। इसके मुख्य किरदार अरुण गोविल को लोग आजतक नहीं भूले हैं। रामायण से पहले अरुण गोविल ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उन्हें टीवी के प्रसिद्ध धार्मिक धारावाहिक रामायण ने पहचान मिली। ऐसे में अब उनके नए किरदार को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं। इस रिपोर्ट में आपको अरुण गोविल की अपकमिंग फिल्म और उनके किरदार के बारे में बताते हैं।बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरुण गोविल, फिल्म संत तुकाराम में भगवान विट्ठल के किरदार में नजर आएंगे। ये आदित्य ओम की फिल्म होगी, जिस में मराठी एक्टर सुबोध भावे लीड रोल में नजर आएंगे। इस बारे में अरुण गोविल ने भी जानकारी दी है।

अरुण गोविल ने आगे कहा- लेकिन मुझे भगवान की तरह दिखने की जरुरत नहीं है. मैं इस किरदार में भगवान की तरह नहीं दिखूंगा. मैं एक आम इंसान का किरदार निभाऊंगा जो संत तुकाराम की जिंदगी में आता है. इस किरदार में वो फील रहेगा कि आप दिखते आम इंसान की तरह हो लेकिन हो नहीं.अरुण गोविल ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य ओम के बारे में कहा कि वह एक बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं और अच्छे इंसान भी हैं. उनके साथ सेट पर काम करना बहुत ही कंफर्टेबिल है.अरुण गोविल जल्द ही अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओएमजी 2 में भी नजर आएंगे। ओएमजी 2 अगले महीने में 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Back to top button