Close
विश्व

पोप फ्रांसिस ने की युद्ध रोकने की अपील

नई दिल्ली – पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन संकट पर एक ट्वीट में कहा कि मैं हृदय से अपील करता हूं कि मानवीय कॉरिडोर को वास्तव में सुरक्षित रखा जाए और घिरे हुए इलाकों तक पहुंच की गारंटी दी जाए ताकि बमों और भय से घिरे हमारे भाईयों और बहनों को राहत उपलब्ध कराई जा सके। पोप ने आगे कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहता हूं को यूक्रेन के लोगों को शरण दे रहे हैं। इसके साथ ही मैं सशस्त्र हमलों को रोकने की और वार्ता शुरू करने की अपील करता हूं। अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए।

रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ छेड़ी गई जंग को अब 11 दिन बीत चुके हैं। यूक्रेनी सेना ने अब तक रूस के लिए गतिरोध की स्थिति बना रखी है। रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर किए जा रहे हमले नागरिकों की जान लेने के बावजूद यूक्रेनी सेना के हौसले नहीं डिगा पाए हैं। इस बीच खबर आई है कि खारकीव में यूक्रेनी सेना ने पलटवार करते हुए रूसी उपकरणों की 30 यूनिट्स पर कब्जा जमा लिया है। उधर जंग के दौरान बंदी बनाए गए सैनिकों के लिए यूक्रेन बंदीगृहों की व्यवस्था भी कर रहा है।
ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस रविवार को यूक्रेन पर रूस के हमले की जमकर निंदा की है। कैथोलिक चर्च के प्रमुख ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्सबर्ग स्क्वायर पर एकत्रित लोगों को अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा कि यूक्रेन में खून और आंसुओं की नदियां बह रही हैं। यह न केवल एक सैन्य अभियान है, बल्कि एक युद्ध है जो मौत, विनाश और विपत्ति की ओर ले जा रहा है। पोप के कड़े शब्द उस समय सामने आए हैं जब पोलैंड में यूक्रेन से भागे शरणार्थियों का स्वागत किया है। पोलैंड के आर्कबिशप स्टैनिस्लाव गाडेकी ने पिछले सप्ताह रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआक किरिल को लिखा था की ‘आंतरराष्ट्रीय अदालतों सहित इन अपराधों को निपटाने का समय आएगा।’

Back to top button