Close
मनोरंजन

बारिश में रोमांस करते नजर आए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम -वीडियो

मुंबई – एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) जल्द ही टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। इसी बीच शोएब इब्राहिम ने फैंस को एक और तोहफा दिया है है। तीन दिन पहले ही शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई है। इस म्यूजिक वीडियो में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ बारिश में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के इस गाने का नाम बारिश का मौसम है। इस गाने को शूट करने के लिए शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने काफी पापड़ बेले हैं।

पानी की वजह से दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को छीकें आने लगी थीं। वहीं शोएब इब्राहिम की ठंड के मारे कुल्फी जमने लगी। वीडियो में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को आधी रात में शूटिंग करते देखकर फैंस की भी हालत खराब हो गई। इस वीडियो के जरिए शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने फैंस को बताया है कि सितारे बारिश के सीन को किस तरह शूट करते हैं।

वीडियो में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के टीम के लोग फव्वारे में मदद से बारिश करवा रहे हैं। वहीं शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पूरी शिद्दत के साथ अपने गाने की शूटिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल में ही दीपिका कक्कड़ ने ट्रोल करने वाले अपने एक फैन की क्लास लगा दी थी।

Back to top button