Close
बिजनेस

सोना 100 रुपये टूटा और चांदी 300 रुपये गिरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 100 रुपये का फिसलन देखने को मिला. वहीं चांदी की कीमत भी 300 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. जानकारों का कहना है कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और डॉलर के रिकवरी के चलते सोने के भाव में गिरावट आया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी कमजोर रूख के बीच कारोबार कर रहे थे.

सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 300 रुपये के गिरावट के साथ 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दो दिन की बढ़त का सिलसिला टूटते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 100 रुपये की गिरावट के साथ 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रूख के बीच दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये घटकर 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,550 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं आज चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 76,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,049 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी कमजोर रूख के साथ 23.06 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रह गई.

Back to top button