x
बिजनेस

SpiceJet के प्रमोटर अजय सिंह ने लगाई GoFirst,3 मई से बंद है गो फर्स्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नकदी की दिक्कतों से जूझ रही एयरलाइन गोफर्स्ट (GoFirst) दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और खरीदार की तलाश में है. अब बंद हो चुकी एयरलाइन को खरीदने के लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) के एमडी और चेयरमैन अजय सिंह ने भी बोली लगाई है. अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज (Busy Bee Airways) प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर संयुक्त रूप से गोफर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. सिंह ने ये बोली अपनी पर्सनल कैपेसिटी में लगाई है. स्पाइसजेट इस नई एयरलाइन के लिए ऑपरेटिंग पार्टनर के तौर पर काम करेगी जैसे कि जरूरी स्टॉफ मुहैया कराना, सर्विसेज और इंडस्ट्रीज एक्सपर्टाइज.

अजय सिंह ने कहा है, ‘मेरा भरोसा है कि गोफर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं.स्पाइसजेट के साथ तालमेल बैठाकर इसमें दोबारा जान फूंकी जा सकती है.इससे दोनों एयरलाइनों को फायदा होगा.घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अच्‍छे स्लॉट, इंटरनेशनल ट्रैफिक राइट्स और 100 से ज्‍यादा एयरबस नियो विमानों के ऑर्डर के अलावा गोफर्स्ट यात्रियों के बीच भरोसेमंद ब्रांड है.

इस सप्ताह की शुरुआत में, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने गो-फर्स्ट को कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) को पूरा करने के लिए 60 दिनों का एक्स्ट्रा टाइम दिया था. ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि एयरलाइन की ओर से NCLT को बताया गया था कि तीन पार्टियों ने गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.गो फर्स्ट पर अपने लेंडर्स का 6,521 करोड़ रुपए बकाया है.एक्यूइट रेटिंग्स एंड रिसर्च ने 19 जनवरी की रिपोर्ट में कहा था कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सबसे ज्यादा 1,987 करोड़ रुपए का एक्सपोजर था, इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का 1,430 करोड़ रुपए, डॉयचे बैंक का 1,320 करोड़ रुपए और IDBI बैंक का 58 करोड़ रुपए बकाया था.

गोफर्स्ट की फ्लाइट्स 3 मई से ही बंद हैं. एयरलाइंस लंबे समय से आर्थिक संकट में फंसी है और कई बैंकों का भारी-भरकम कर्ज इसके ऊपर है. गौरतलब है कि 2 मई को गो फर्स्ट की विमान सेवा को रोक दिया गया था और आधिकारिक तौर पर 3 मई को इसकी घोषणा कर दी गई थी. इससे पहले एयरलाइंस हर दिन करीब 200 फ्लाइट्स का संचालन कर रही थी. इनमें औसतन 30 हजार लोग सफर कर रहे थे.गोफर्स्ट वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 29 अप्रैल, 2004 को गोफर्स्ट की शुरुआत हुई थी. नवंबर, 2005 में मुंबई से अहमदाबाद के लिए कंपनी की पहली फ्लाइट उड़ी थी.

Back to top button