Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मास्क पहने लोकल ट्रेन में सफर करते दिखें Nawazuddin Siddiqui, किसी को नहीं हुई कानों कान खबर

मुंबई – कई बार सेलेब्स अपने चेहरे को इस तरह के ढककर घर से बाहर निकलते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ मुंबई की लोकल ट्रेन में देखा गया. फिल्मों और ओटीटी में धमाल मचाने वाले Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई की लोकल ट्रेन में घंटों सफर करता रहा लेकिन उसे कोई भी पहचान नहीं पाया.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. इस वीडियो में ये नामचीन एक्टर लोकल ट्रेन में लोगों के बीच आराम से बेफिक्र होकर बैठा हुआ है. इस एक्टर ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और सिर पर कपड़े को बांधे हुआ है. वहीं लुक की बात करें तो बेहद साधारण कपड़े पहने हुए हैं.

https://www.instagram.com/reel/CbuxSjZqVl8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4b1ad325-7ac4-4efe-8fc2-247657e1a00b

एक्टर के नाम का खुलासा फोटोग्राफर विरल भयानी के पोस्ट से हुआ, जो उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा. ‘कई सेलेब्स लोकल ट्रेन में मास्क लगाकर सफर करते हैं. दिलचस्प बात ये है कि वो आसानी से पहचान में भी नहीं आते. इसके साथ ही हैशटैग नवाजुद्दीन सिद्दीकी लिखा. ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सिनेमाजगत में अपनी पहचान दमदार किरदारों और अभिनय से बनाई है. वैसे तो एक्टिंग का हुनर कई फिल्मों में दिखाया लेकिन सबसे चर्चित फिल्मों में ‘मंटो’, ‘बदलापुर’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘द लंच बॉक्स’ शामिल है.

फिल्मों के अलावा एक्टर ने वेब सीरीज में भी हाथ आजमाया. जिसमें ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में निभाया गया गणेश गाइटोंडे का किरदार बहुत ज्यादा चर्चित रहा. नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्मों में ‘हीरोपंती 2’ और ‘टीकू वेड्स शेरू’ शामिल हैं.

 

Back to top button