Close
विश्व

कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी,2 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली -कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी स्थित एक एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मारी गई है. पुलिस मौके पर मौजूद है. इलाके को सील कर दिया है. हालांकि जो अपडेट सामने आ रहे हैं उसमें घायलों की हालत सीरियस बताई जा रहा है. सीनियर ऑफिसर ने जानकारी दी है कि ये कोई ओपन फायरिंग या आतंकी घटना से संबंधित नहीं है. दोनों एक दूसरे को जानते हैं. और दोनों के बीच कहासुनी हुई और उन्होंने एक दूसरे को गोली मार दी. फिलहाल उसका इलाज हो रहा है.

हमले के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दोनों पीड़ितों की हालत गंभीर है. हमले के बाद सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता अमर गांधी ने कहा कि इस घटना में दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई है. दोनों लोग एक दूसरे को जानते हैं.

ये हेट क्राइम का मामला नहीं था. ये दो लोगों के बीच आपसी झगड़े का खेल था. उन्होंने किसी वाद विवाद के बाद एक दूसरे को गोली मार दी. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उनकी हालत सीरियस है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. एक हफ्ते पहले ही वाशिंगटन में फायरिंग हुई थी. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. हमलावर जब चारों तरफ से घिर गए तो उसने खुद को गोली मार ली.

Back to top button