Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Kangana Ranaut ने एक्टर सलमान खान को बताया खास दोस्त, क्या दोनों में पक रहा है कुछ!

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज और बॉलीवुड सुपरस्टार्स की तीखी आलोचना के लिए जानी जाती हैं. वे हाल में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में देखी गईं थी. उन्हें पार्टी में देख उनके फैंस हैरान रह गए थे. अब उन्होंने खुद इस बात से पर्दा हटाया है कि वे अर्पिता खान की पार्टी में क्यों गई थीं.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल में आरजे सिद्धार्थ कानन को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने ईद पार्टी में जाने की वजह बताई है. बकौल कंगना, ‘वह और सलमान खान (Salman Khan) अच्छे दोस्त’ हैं. जब उन्होंने उन्हें पार्टी में इन्वाइट किया तो वह न नहीं कह पाईं और उन्हें प्रोग्राम में जाने का फैसला किया.’

बॉलीवुड क्वीन ने इंटरव्यू में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं बॉलीवुड पार्टियों में नहीं जाती, मैं जहां चाहती हूं वहां जाती हूं. सलमान (Salman Khan) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, उसने पार्टी में बुलाया तो मैं चली गई. वैरी सिंपल.’ फैंस को सलमान खान और कंगना रनौत की दोस्ती की झलक तब भी मिली, जब सलमान ने कंगना को उनकी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ के लिए चीयर किया.’

सलमान ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘विशिंग टीम #धाकड़ द वेरी बेस्ट! @kanganaranaut @rampal72 @smaklai.” कंगना ने सलमान (Salman Khan) की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो हार्ट ऑफ गोल्ड… मैं फिर कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं. पूरी धाकड़ टीम की तरफ से धन्यवाद.’

Back to top button