Close
मनोरंजन

‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट

मुंबई – एक्ट्रेस अदा शर्मा कथित तौर पर हादसे का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक्सीडेंट की खबर आग की तरह फैल गई है। उनके फैंस एक्ट्रेस की सेहत के बारे में जानना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी हालत की जानकारी दी है।

अदा शर्मा इस समय अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन 14 मई को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद से कुछ लोगों का कहना है कि ये एक्सीडेंट नहीं है एक्ट्रेस और डायरेक्टर को जान से मारे की कोशिश की गई है पर सच्चाई क्या है ये तो अभी किसी को पता नहीं चली है। अब अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

इन दिनों द केरल स्टोरी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। अदा शर्मा समेत फिल्म से जुड़े लोगों को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। फिल्म में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दे को दिखाया गया है। फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है। जिनका धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें आईएसआईएस में भर्ती कर आतंकवादी बनाया जाता है।

Back to top button