Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कपिल शर्मा ने स्टैंड अप कॉमेडी शो में किए ये बड़े खुलासे

मुंबई – कपिल शर्मा का स्टैंड अप कॉमेडी शो I am not done yet नेटफ्लिक्स में रिलीज हो गया है। शो में कपिल शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया है। कपिल शर्मा ने बताया कि साल 2016 में किए विवादित ट्वीट से पहले क्या हुआ था। इसके अलावा वह किस तरह से रात के तीन बजे शाहरुख खान के घर पार्टी में बिन बुलाए पहुंच गए थे।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma netflix show) ने बताया कि एक बार उनकी कजिन उनके घर आईं थीं। उन्होंने शाहरुख खान का घर मन्नत दिखाने की गुजारिश की थी। कपिल के मुताबिक, ‘मैं नशे में था और मैंने कजिन की इच्छा पूरी करने की ठानी। मैं आधी रात को शाहरुख के घर निकल पड़ा। उनके घर में पहुंचे तो पार्टी चल रही थी। मैंने दरवाजा खोला तो गौरी अपनी सहेलियों के साथ बैठी हुई थीं। वहीं, शाहरुख डांस कर रहे थे। मैं घबरा गया और उनके पास जाकर कहा, ‘भाई माफ करिए। मेरी कजिन आपका घर देखना चाहती थी। गेट खुला था तो मैं आ गया। शाहरुख ने कहा, ‘मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होता तो भी आ जाते क्या?’ हम खूब हंसे।’

कपिल शर्मा ने बताया कि वह 1200 रुपए लेकर मुंबई आए थे। बकौल कपिल शर्मा, ‘मैं उसमें 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था। मैं मुंबई आया तो गरीब था स्टेशन पर सोया। मेरे साथ मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त भी थे। हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है। ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिए थे। कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने ताड़ी पीनी शुरू कर दी थी। ताड़ी पीकर हमें ख्याल आया कि मुंबई मजदूरी ही कर सकते थे। जुहू बीच पर तेल मालिश का काम कर लेते।’

कपिल शर्मा ने साल 2016 में शराब के नशे में विवादित ट्वीट किया था। कपिल शर्मा ने कहा, ‘मैंने सोचा अगर ये कुक तीन पेग पीने के बाद अपने बॉस के साथ खुल सकता है, मैं भी अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो जाता हूं, मैंने ट्वीट कर दिया।’ बकौल स्टैंड अप कॉमेडियन, ‘उसके बाद जो उनके समर्थकों ने जो मुझे प्रसाद दिया है, जो गालियां पड़ी, मैं आपको बता नहीं सकता। हालांकि, इस बात की तारीफ किसी ने नहीं करी कि आठ ड्रिंक पीने के बाद मैंने कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं की। टैलेंट की कोई कदर नहीं है।’

Back to top button