Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Malaika Arora के हॉटनेस पर फ़िदा हुए फैंस, मदहोश हुए अर्जुन

मुंबई – मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर ये गाना पूरी तरह सटीक बैठता है. भई अब मोहतरमा का स्टाइल ही ऐसा है कि तारीफ करते लोग थकते ही नहीं. मलाइका की तारीफ करें या फिर उन्हें बनाने वाले की लोग इसी कन्फ्यूजन में रह जाते हैं. लेकिन ये हसीना किसी पर रहम नहीं करतीं. हुस्न की बिजलियां यूं ही गिराती रहती हैं और लोग उनके दीदार कर उन्हें निहारते रह जाते हैं. अब एक बार फिर मलाइका ने वही कहर ढाया है.

मलाइका का स्टाइल चर्चा में आया हो बल्कि इससे पहले भी मलाइका अंदाज से खूबसूरती में चार चांद लगा चुकी हैं. 48 की उम्र में भी मलाइका का जवाब नहीं. मानो बढ़ती उम्र को मुट्ठी में कैद कर लिया हो और हर साल उनकी उम्र बढ़ने के बजाय घटती ही जा रही है.

मलाइका कमाल ही लगती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उनमें उनका स्टनिंग लुक देख हर कोई दंग हो रहा है. गुलाबी रंग के इस आउटफिट में मलाइका की गुलाबी रंगत भी निखरकर सामने आ रही है. स्टाइलिश पिंक ड्रेस, सिल्वर हाई हील्स और उस पर मलाइका का स्टाइल.

Back to top button