x
ट्रेंडिंगभारत

Jewar Airport : आज जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, यूपी को मिलेगी बड़ी सौगात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नोएडा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर (Jewar) में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Noida International Airport) की आधारशिला रखेंगे. करीब 1,330 एकड़ भूभाग में फैले इस हवाईअड्डे से सितंबर, 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. पहले चरण में करीब 8,914 करोड़ रुपये का निवेश होगा और यहां से सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होने लगेगी.

कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर कहा कि कल, 25 नवंबर भारत और उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे के निर्माण में एक प्रमुख दिन है. दोपहर 1 बजे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा. इस परियोजना से वाणिज्य, कनेक्टिविटी और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा.

वीवीआईपी और पार्टी के नेताओं के बैठने के लिए खास व्यवस्था की गई है, ताकि उनको कार्यक्रम के दौरान कोई दिक्कत ना हो. साथ ही आम जनता के लिए भी बेहतर तैयारी की गई है. हर जिले के लिए अलग से ब्लॉक बनाया गया है, ताकि उन ब्लॉक में उन जिले के लोग बैठ सकें. सुरक्षा के लिहाज से पूरे जनसभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आम जनता को जनसभा में आने के लिए 20 द्वार तैयार किए गए हैं. ताकि जनसभा में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो. गाड़ियों की पार्किंग के लिए 10 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं, जिसमें मीडिया पार्किंग स्थल से लेकर के वीवीआईपी पार्किंग स्थल शामिल है.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पार्किंग को लेकर लेकर नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर कर जानकारी देते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु दिए गए मैप में नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी यातायात एडवाइजरी समेत पार्किंग स्थल को दर्शाया गया है. सभी से अनुरोध है कृपया यातायात एडवाइजरी का अवश्य पालन करें.

दिल्ली-एनसीआर में जेवर एयरपोर्ट दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. माना यह भी जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के बनने से इंदरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दबाव काफी कम हो जाएगा. एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरे होने की उम्मीद साल 2024 तक की है. पहले चरण में 10,050 करोड़ रुपये की लागत लगाई जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि पहले चरण के पूरे होने पर एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की हो सकती है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि ये जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इसकी खासियत की बात करें तो एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा.

Back to top button