Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘कुशी’ का टाइटल ट्रैक आउट : फैंस को भाया विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु का रोमांटिक अंदाज

मुंबई – एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया गया है।विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘कुशी’ का तीसरा गाना रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग एक रोमांटिक नंबर है और काफी प्यारा है. रिलीज होने के साथ ही ये लोगों को काफी पसंद आ रहा है.बता दें कि प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने ट्विटर पर फिल्म ‘कुशी’ के टाइटल ट्रैक को शेयर किया है। गाने को शेयर करते हुए लिखा गया है कि “मोस्ट अवेटेड सॉन्ग और आपका नया फेवरेट चार्टबस्टर यहां है। इसे हेशम अब्दुल वहाब द्वारा कम्पोज किया और गाया गया हैं।” वहीं, अगर इस गाने की बात करें तो इसमें विजय और सामंथा को विदेशी लोकेशन पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि ये फिल्म का तीसरा गाना है। वे गाने में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं.

इसके साथ ही बता दें कि इस गाने को शिव निर्वाण ने लिखा है और बृंदा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। गाने में विजय और सामंथा कलरफुल आउटफिट्स में दिख रहा है। साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब भा रही है। वहीं, ये एक चार्ट-टॉपर सॉन्ग हो सकता है।100+ मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाने और अपने पहले सिंगल “तू मेरी रोजा” के साथ 11 हफ्ते से देश में टॉप म्यूजिक वीडियो में शामिल होने के बाद अब हेशाम अब्दुल वहाब की यह नई पेशकश निश्चित रूप से चार्ट-टॉपर है.ये सॉन्ग तुर्की में बड़े स्केल पर फिल्माया गया था, इसे शिव निर्वाण ने लिखा है और बृंदा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. सॉन्ग में विजय और सामंथा कलरफुल आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर पूरी तरह फिदा दिख रहे हैं.

विजय देवरकोंडा नई जनरेशन के सबसे डिजायरेबल एक्टर्स में से एक हैं. सुपरस्टार असली कबीर सिंह हैं जो कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा ‘डियर कॉमरेड’ के लिए भी फेमस हैं।सामंथा रुथ प्रभु देश की कुछ बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जिन्होंने मक्खी जैसी शानदार फिल्मों में अपने परफॉर्मेंस और पुष्पा: द राइज के अपने सिजलिंग डांस नंबर ‘ऊ अंतावा’ से हर किसी को इम्प्रेस किया है. वहीं, अपनी अपकमिंग फिल्म में विजय, सामंथा के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बताते चले कि फिल्म ‘कुशी’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 1 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Back to top button