Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आलिया ने रणबीर का बर्थडे कुछ इस तरह मनाया, रोमांटिक डेट की Unseen Photos आईं सामने

मुंबई – रणबीर कपूर ने मंगलवार को गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ जोधपुर में बर्थडे सेलिब्रेट किया. आलिया ने रणबीर के साथ फोटो भी शेयर की थी जिसमें दोनों सनसेट एंजॉय कर रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा था, हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी. आलिया और रणबीर की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इसके अलावा आलिया और रणबीर की रोमांटिक डेट की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसे उनके फैंस ने शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से एक में रणबीर लेटे हुए हैं और आलिया उनकी तरफ देखते हुए कुछ बोल रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में भी रणबीर लेटे हुए हैं और आलिया कुछ लेकर उनके पास आ रही हैं. दोनों की इन फोटोज पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.

बता दें कि बर्थडे से 2 दिन पहले ही आलिया और रणबीर जोधपुर पहुंचे. पहले कहा जा रहा था कि दोनों शादी का वेन्यू देखने के लिए वहां गए हैं, लेकिन फिर खबर आई कि आलिया, वहां अकेले रणबीर के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. वैसे बता दें कि अब आलिया और रणबीर दोनों अपने रिलेशन को किसी से छिपाते नहीं हैं. आलिया तो कई बार सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.

आलिया और रणबीर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दोनों अब फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

Back to top button