Close
विश्व

मंगल की सतह पर उतरा NASA का हेलिकॉप्टर Ingenuity

वॉशिंगटन – अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अब मंगल ग्रह पर उसका हेलिकॉप्टर Ingenuity उतारा है। यह दूसरे ग्रह की सतह पर वो उतरने वाला पहला रोटरक्राफ्ट बन गया है, इसके बाद अब रोटरक्राफ्ट मंगल ग्रह की तस्वीरों को लेने में आसानी होगी। इस पर नासा ने कहा कि हमारा मिशन 90 प्रतिशत सफल रहा है, हम काफी खुश हैं, अगर ये हेलिकॉप्टर मंगल की सतह पर उतरने के बाद भी काम करता रहेगा तो हम अपनी चार फ्लाइट्स को भी टेस्ट के लिए भेजेंगे।

नासा ने कहा है कि हमारी पूरी नजर हेलिकॉप्टर Ingenuity पर है। मंगल ग्रह पर तापमान बहुत कम है, ऐसे में 24 घंटे बाद हम Ingenuity की पूरी स्थिति जैसे बैट्री, चार्जर सब चेक करेंगे। अगर वो पहले की तरह बखूबी काम करता है तो हम अपने मिशन में आगे बढ़ेंगे। नासा ने हेलिकॉप्टर Ingenuity की लाल ग्रह पर उतरने की तस्वीर ट्वीट भी की है।

Back to top button