Close
खेल

Tokyo Olympics : बॉक्सिंग में लवलीना को क्वार्टर फाइनल में मिली जीत, भारत के लिए मेडल किया पक्का

टोक्यो – टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिखाई दे सकता है। बैडमिंटन में जहां पीवी सिंधु से भारतीय फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं तो वहीं तिरंदाजी में दीपिका कुमारी पदक की ओर निशाना साध सकती है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए छठा दिन काफी अच्छा साबित हुआ।

पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15 और 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर गई। भारतीय हॉकी टीम के लिए भी छठा दिन काफी लकी साबित हुआ। भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई। अब टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारत ने एक और मेडल पक्का कर लिया है। ये मेडल लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) के पंच से पक्का हुआ है। हालांकि, मेडल का रंग क्या होगा ये आगे पता चलेगा।

महिलाओं के वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल का मुकाबला जीत भारत की लवलीना ने न सिर्फ सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया बल्कि इसी के साथ अपने नाम पर मेडल भी कन्फर्म करा लिया। क्वार्टर फाइनल में भारतीय बॉक्सर लवलीना ने चीनी ताइपे की बॉक्सर को हराया। ये टोक्यो ओलिंपिक में भारत का दूसरा मेडल होगा। सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला अब नंबर वन सीड तुर्की की मुक्केबाज से होगा।

चीनी ताइपे की मुक्केबाज के खिलाफ लवलीना ने अपना पहला राउंड 3-2 से जीता। इसके बाद दूसरे राउंड में पांचों जजों का फैसला लवलीना के फेवर में गया। तीसरे राउंड में चीनी ताइपे की मुक्केबाज ने वापसी की भरपूर कोशिश की पर लवलीना ने अपने बेहतर डिफेंस से चीनी ताइपे बॉक्सर के हमलों को बेकार कर दिया। चीनी ताइपे बॉक्सर के खिलाफ ये लवलीना की चौथी फाइट थी। इससे पहले हुए 3 मुकाबले में वो हर बार चीनी ताइपे के मुक्केबाज के खिलाफ हारीं थीं। लेकिन। टोक्यो ओलिंपिक की रिंग में उन्होंने इतिहास का रुख मोड़ दिया।

Back to top button