x
बिजनेस

Post Office : 2 लाख की FD कर 5 में साल पाए अच्छा रिटर्न


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पोस्‍ट ऑफिस की एफडी आप 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए करवा सकते हैं. साल के हिसाब से ब्‍याज दर भी अलग-अलग होती है. 1 जनवरी से पोस्‍ट ऑफिस ने टाइम डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में भी इजाफा किया है. फिलहाल 1 साल की एफडी पर 6.6%, दो साल की एफडी पर 6.8%, तीन साल की एफडी पर 6.9% और 5 साल की एफडी करवाने पर 7% ब्‍याज मिल रहा है. आइए पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर (Post Office Time Deposit Calculator) के हिसाब से आपको बताते हैं कि अगर आप 2 लाख रुपए की एफडी 5 सालों के लिए करवाते हैं तो आपको इस पर कितना मुनाफा होगा?

2 लाख की रकम को डबल से भी ज्‍यादा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको एफडी को 5 साल और आगे बढ़ाना होगा यानी 10 साल तक एफडी को जारी रखना होगा. ऐसे में आपको 7 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से 2 लाख की एफडी पर 2,00,319 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे, जो आपकी निवेशित रकम से भी ज्‍यादा हैं. इस तरह 10 साल बाद एफडी मैच्‍योर होने पर आप 4,00,319 रुपए प्राप्‍त कर सकते हैं.

आप लंबे समय के लिए पैसों को निवेश करना चाहते हैं और मौजूदा ब्‍याज दरों के साथ 5 साल के लिए 2 लाख रुपए की एफडी करवाते हैं, तो 7 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से आपको 2 लाख रुपए पर 82,956 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर प्राप्‍त होंगे. इस तरह 5 साल बाद आप मैच्‍योरिटी पर 2, 82,956 रुपए प्राप्‍त करेंगे.

Back to top button