Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जानवी कपूर ने बेहद छोटे कपड़ों में बनाई रसोई, बनाते बनाते खिसक गए कपडे

मुंबई – अभिनेत्री जानवी कपूर अपने खास ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और उनके स्टाइल को काफी लोग पसंद भी करते हैं लेकिन कभी-कभी टेलीफोन भी भारी पड़ सकता है और ऐसा ही अभिनेत्री के साथ हुआ है वह भी जब-जब अभिनेत्री स्टार वर्सेस फूड में पहुंची थी जहां पर अभिनेत्री ने पिंक कलर का जंपसूट पहना हुआ था जो की स्किन टाइट था, जो कि उनके फिगर पर काफी ज्यादा अच्छा भी लगता था लेकिन सारा ध्यान उनके इस जंपसूट ने ही खींच लिया!

अभिनेत्री को स्टार वर्सेस फूड शो मी जाकर खाना बनाना था और इस दौरान अभिनेत्री ने जिस ड्रेस को सेलेक्ट किया था उसमें वह काफी अनकंफरटेबल दिखाई दे रही थी वहीं अभिनेत्री का ऑफ शोल्डर जंपसूट उनके लिए ही मुसीबत खड़ी कर गया उनके इस आउटफिट का गला बार-बार गिरता रहा और अभिनेत्री उसको बार-बार ठीक करती हुई नजर आई!

Back to top button