Close
बिजनेस

Pan Card update :बंद होने के बाद कर सकेंगे ये काम

नई दिल्ली – हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी होता है। ये कार्ड देश में एक तरह के जरूरी दस्तावेज के तौर पर काम करता है। भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने 30 जून 2023 की डेडलाइन दी थी।

बैंक एफडी से ब्याज आय प्राप्त करना, आरडी पर एक वित्तीय वर्ष में कुल ब्याज 40,000 रुपये (वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50,000 रुपये) से अधिक है (उच्च टीडीएस).
एक वित्तीय वर्ष में कंपनियों और म्यूचुअल फंड से 5,000 रुपये से अधिक का लाभांश प्राप्त करना (उच्च टीडीएस).
अगर बिक्री मूल्य या स्टांप शुल्क मूल्य प्रति लेनदेन 50 लाख रुपये से अधिक हो तो अचल संपत्ति बेचना (उच्च टीडीएस).
अगर राशि 10 लाख रुपये से अधिक है तो कार खरीदना (उच्च टीसीएस).
आप ईपीएफ अकाउंट से 50,000 रुपये से ज्यादा पैसा निकाल सकते हैं।
आप 15,000 रुपये से ज्यादा का कमीशन या फिर ब्रोकरेज पेमेंट हासिल कर सकते हैं।
कॉन्ट्रैक्ट के कामों के लिए आप 30,000 रुपये या 1 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान कर सकते हैं।

Back to top button