Close
भारत

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा : कार खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत

नई दिल्ली – पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में बड़ा हादसा हो गया है. एक गाड़ी यहां खाई में गिर गई है. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हादसे पर दुख जताया है. वहीं, कुमाऊं के आईजी नीलेश ने कहा कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक कार के खाई में गिरने से ये हादसा हुआ. हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूं.

यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 9 लोगों की जान चली गई. बागेश्वर से पुलिस-एसडीआरफ की टीम सूचना मिलने के बाद मौके के लिए रवाना हुई. मृतकों में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य शामा भी बताए जा रहे हैं. गाड़ी में 12 लोग सवार थे.

Back to top button