Close
मनोरंजन

happy birthday ajay : अजय देवगन भीड़ घेर को पीटना चाहा -जाना क्यों ?

मुंबई – बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अजय का जन्म 2 अप्रैल 1969 को पंजाब में हुआ। 22 साल की उम्र में अजय ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया और पिछले तीन दशक से अब तक अजय फिल्मों में सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अजय देवगन की फिल्मों का मतलब है फुल एंटरटेनमेंट। अजय एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी और सस्पेंस कई तरह की हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

इसी शो में अजय देवगन ने बताया कि एक बार तो 20-25 लोग गैंग बनाकर अजय देवगन को पीटने के लिए चले आए थे। इस घटना के वक्त साजिद खान भी अजय देवगन के साथ मौजूद थे और क्योंकि साजिद ही इस शो के होस्ट भी थो तो अजय ने उन्हीं से आगे ये किस्सा बताने को कहा। साजिद ने बताया कि एक सफेद रंग की जीप में वह और अजय देवगन घूमा करते थे और हॉलीडे होटल के करीब एक पतली गली थी जिसमें से गुजरते वक्त ये हादसा हुआ।

साजिद खान ने कहा कि उन्होंने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो लोग समझने को ही तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि तुम अमीर लोग, गाड़ी तेज चलाते हो। इससे पहले कि अजय और साजिद कुछ समझ पाते उन लोगों ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया। साजिद खान ने बताया कि करीब 10 मिनट तक दोनों की पिटाई हुई और तब तक अजय के पिता को इस बात की खबर लग गई और वो तकरीबन 150 लोगों के साथ अपने बेटे को बचाने आ गए।

अजय देवगन फिल्मों में तो गाड़ियों के साथ शानदार स्टंटबाजी करते नजर आते हैं। लेकिन रियल लाइफ में भी उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। लग्जरी कारों में उनके पास टोयोटा सलीका, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, फरारी और मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे शामिल है। मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे खरीदने वाले अजय पहले भारतीय हैं।

Back to top button