Close
भारत

दिल्ली में मकान का हिस्सा गिरने से एक महिला सहित चार घायल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के आनंद पर्वत इलाके में एक घर का एक हिस्सा गिरने से चार लोग घायल हो गए इनमे से एक महिला भी घायल हुई। एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई। घायलों की पहचान गुलफाम (30), फैज (15), आशु (24) और अंकी (17) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें घटना के बारे में दिल्ली के एफ 413, स्ट्रीट नंबर 3, पंजाबी बस्ती, आनंद पर्वत पर तड़के करीब 1.00 बजे एक कॉल आया, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। इमारत 3 स्तरों (G+2) की थी, जिसमें से सबसे ऊपर की मंजिल की छत ढह गई थी। इससे एक ही मंजिल का पैरापेट नीचे गिर गया जिससे चार लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को तुरंत आरएमएल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अधिकारी ने आगे बताया कि घायलों में गुलफाम के हाथ और हाथ में चोटें आई हैं जबकि फैज के सिर में मामूली चोट आई है। घटना में 24 वर्षीय आशु के पैर में चोट आई है, जबकि अंकी के पैर और चेहरे पर चोटें आई हैं। यह घटना दिल्ली के बवाना में 11 फरवरी को एक चार मंजिला इमारत गिरने से नौ साल की बच्ची सहित चार लोगों की मौत के एक महीने बाद हुई है, जबकि दो लोग घायल हो गए थे।

Back to top button