Close
मनोरंजन

एक्ट्रेस रेखा ने किया बड़ा खुलासा,साल 2014 के बाद से क्यों साइन नहीं की फिल्म

मुंबई – रेखा फिल्मों से जुड़े इवेंट और पार्टियों में जरूर दिख जाती हैं लेकिन वो फिल्मों से काफी दूर हैं। रेखा ने अब इसकी वजह भी बताी है कि उन्होंने साल 2014 के बाद से कोई फिल्म क्यों नहीं साइन की है। रेखा ने अपने इस बातचीत में बताया है कि वो पर्दे से करीब एक दशक से क्यों गायब हैं।

रेखा ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में तेलुगू फिल्म्स ‘इति गुट्टू’ (1958) और ‘रंगुला रत्नम’ (1966) से की थी। हीरोइन के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सी.आई.डी. 999’ (1969) थी। उन्होंने ‘सावन भादों’ (1970) मूवी से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘सुपर नानी’ थी। इसके बाद से वह फिल्मों और टीवी शोज में मेहमान के रूप में ही नजर आई हैं।

एक्ट्रेसेस में शुमार रेखा अक्सर अवॉर्ड समारोह पुरस्कार समारोहों और बॉलीवुड पार्टियों में नजर आया करती हैं, लेकिन उन्होंने साल 2014 के बाद से एक भी बड़ी फिल्म साइन नहीं की है। उन्होंने हाल ही में अपने करियर के बारे में कुछ बातें कही और बताया कि वह इतने समय से आखिर बड़े पर्दे से दूर क्यों हैं। वह खुद को भाग्यशाली महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो करना पसंद है उसे चुनने का उन्हें अधिकार मिला है और साथ ही उन्हें मिलने वाले ने वाले प्रोजेक्ट को ना कहने की लग्जरी भी है और इसलिए वो खुद को लकी मानती हैं।

Back to top button