Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

5 सालों से दर्द में हैं नोरा फतेही,आज तक लेनी पड़ रही फिजियोथेरेपी-जानें

मुंबई – एक कलाकार को वो सब करना पड़ता है, जो उसका डायरेक्टर कहे या डांस के लिए कोरियोग्राफर. एक्टिंग से लेकर गाने तक के लिए एक कलाकार को रात दिन मेहनत करनी पड़ती है. नोरा फतेही बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस, जो अपने डांस मूव्स से देखने वालों के लिए पसीने छुड़ा देती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन मूव्स के दौरान कई बार दर्द भी सेहना पड़ता है. एक दर्द एक्ट्रेस को उनका वो गाना दे गया, जिसके लिए उन्हें खूब फेम मिला था. इस गाने से मिले दर्द के कारण वो पिछले 5 सालों से फिजियोथेरेपी करा रही हैं.

5 सालों से दर्द में हैं नोरा फतेही

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

‘साकी साकी’ को ओरिजनल सॉन्ग कोएना मित्रा ने किया है. लेकिन, साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाटला हाउस’ ये गाना फिर नजर आया, जिसपर नोरा फतेही जबरदस्त मूव्स लगाती नजर आई थीं. नोरा का डांस ऐसा कि उसके हुक स्टेप हर जगह वायरल हो गए और नोरा रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई. लेकिन इस गाने की वजह से वह पिछले 5 सालों से बेहद तकलीफ में हैं.

‘साकी साकी’ ने दिया फेम लेकिन दर्द भी मिला

हाल ही में अपनी दर्द नोरा ने बयां किया. उन्होंने ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को 5 साल गुजर चुके हैं. ये उनके करियर को वा गाना बना, जिसको वो हर दूसरे इवेंट में परफॉर्म करती हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ‘साकी साकी’ गाने की खूब प्रैक्टिस की थी. उन्होंने बताया कि लोगों को डांस स्टेप्स काफी पसंद आएस लेकिन ये इतने मुश्किल थे कि उन्होंने फिजियोथैरेपी करवानी पड़ती है.

‘साकी साकी’ के दौरान छिल गए थे घुटने

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

वहीं मुंबई मिरर को पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में ’दिलबर डांसर’ ने ‘साकी साकी’ के स्टेप्स को लेकर खुलासा किया था कि गाने की प्रैक्टिस करते हुए उनके घुटनें तक छिल गए थे जिससे बहुत ज्यादा ब्लिडिंग भी हुई थी. उन्हें पीठ के निचले हिस्से में भी बेइंतहा दर्द का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा था कि ज्यादातर गानों में उन्हें चोटें लगी हैं या उन्होंने खुद को चोट पहुंचाई है और इसलिए, उनके सेट पर हमेशा एक फिजियोथेरेपिस्ट रहता है. इतनी तकलीफ सहने के बावजूद, नोरा फतेही ने कभी भी अपने हाई-ऑक्टेन एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस पर प्रभाव नहीं पड़ने नहीं दिया.

5 साल से ले रही हैं फिजियोथैरेपी

नोरा ने कहा, ‘इस स्टेप की वजह से काफी इफेक्ट्स पड़े. पांच साल हो गए हैं फिजियोथैरेपी करवाते हुए, लेकिन यह मेरा फेवरेट स्टेप है. लोग अब भी इसकी तारीफ करते हैं.’ एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जब भी कोई फिल्म या गाना करती हूं तो मेरे साथ कोई न कोई इंजरी हो जाती है. सेट पर हमेशा फिजियोथेरेपिस्ट स्टैंड बाय पर रहता है.

पीठ के निचले हिस्से में लगी थी चोट

आपको बता दें कि नोरा फतेही ने कुछ साल पहले ‘मुंबई मिरर’ को दिए इंटरव्यू में ‘साकी साकी’ के डांस स्टेप को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे उनके दोनों घुटने छिल गए थे, स्किन उतर गई थी और वह खून में नहा गई थी. उन्होंने बताया था कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में इतनी बुरी चोट लगी कि मेकर्स को सेट पर फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाना पड़ा था. इतना सबकुछ सेहने के बाद भी हमने बेस्ट दिया.

‘साकी साकी’ गाने की खूब प्रैक्टिस की

नोरा फतेही ने ‘ईटाइम्स’ संग बात करते हुए अपने इंटरव्यू में कहा कि ‘साकी साकी’ गाना साल 2019 में आई फिल्म ‘बाटला हाउस’ में नोरा फतेही पर फिल्माया गया था और अब इस गाने को आए हुए करीब 5 साल से अधिक हो गया और नोरा ने बताया कि इस गाने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की थी और इस दौरान वह लगभग हर इवेंट में और स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आईं.

साकी के हुक स्टेप से हालत खराब

नोरा ने इसके बारे में बात करते हुए ‘ईटाइम्स’ से बताया कि ये इतना मुश्किल स्टेप है कि मुझे अब तक अपनी फिजियोथैरेपी करवानी पड़ती है. इस स्टेप की वजह से काफी इफेक्ट्स पड़े.पांच साल हो गए हैं फिजियोथैरेपी करवाते हुए, लेकिन यह मेरा फेवरेट स्टेप है. लोग अब भी इसकी तारीफ करते हैं.’

सेट पर रहता है फिजियोथेरेपिस्ट

नोरा ने इसके बारे में आगे बात करते हुए कहा कि ‘मैंन जब भी कोई फिल्म या गाना करती हूं तो मेरे साथ कोई न कोई इंजरी हो जाती है. सेट पर हमेशा फिजियोथेरेपिस्ट स्टैंड बाय पर रहता है.’ वहीं, नोरा फतेही ने कुछ साल पहले ‘मुंबई मिरर’ को दिए इंटरव्यू में ‘साकी साकी’ के डांस स्टेप को लेकर कहा था, ‘मेरे दोनों घुटने छिल गए थे. स्किन उतर गई थी और खून में नहा गई थी। मेरी पीठ के निचले हिस्से में इतनी बुरी चोट लगी कि हमें सेट पर फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाना पड़ा था.’

नोरा फतेही ने किए हैं कईं शानदार डांस नंबर्स

बता दें कि नोरा फतेही ने ‘दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘माणिके’, ‘जेहदा नशा’, ‘नाह’ और कई डांस नंबर्स में अपने शानदार स्टेप्स दिखाए हैं. नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही वरुण तेज की तेलुगु फिल्म ‘मटका’ में नजर आएंगीं. उनकी झोली में रेमो डिसूजा के डांसिंग डैड भी हैं.

‘मडगांव एक्सप्रेस’ में नजर आईं नोरा फतेही

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो नोरा फतेही हाल ही रिलीज हुई कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में नजर आईं, जिसमें उनकी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा, रेमो डिसूजा और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

Back to top button