x
विज्ञान

मंगल पर सबसे पहले कौन सा पौधा उगाया जाएगा ?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मंगल पर खेती (Agriculture on Mars) को विकसित करना है. यह इसलिए जरूरी है कि मंगल पर आने जाने में ही महीनों का समय लगेगा और ऐसे में इतने लंबे समय के लिए भोजन पृथ्वी पर ले जाना संभव नहीं होगा. नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने ऐसा पौधा (Plant) खोज निकाला है जिसे उनके मुताबिक मगंल ग्रह पर सबसे पहले उगाना चाहिए.

अपने शोधपत्र में लिखा कि मंगल की मिट्टी में पोषण की मात्रा कम है और इसके साथ ही उच्च लवणता वाला पानी उसमें सीधे खाद्य फसलों के पनपने के लिहाज से उसे अयोग्य बना देगा. इसलिए यह जरूरी है कि लंबे अभियानों के लिए वहां इस तरह से काम किया जाए कि मंगलकी मिट्टी में पहले पोषण बढ़े और वहां के पानी में लवणता की कमी आ सके.

नासा इस दिशा में गंभीरता से प्रयोग कर रहा है. लेकिन मंगल ग्रह पर पौधे उगाना आसाना काम नहीं होगा . वहां की धूल और मिट्टी में ना तो जैविक पदार्थ है और ना ही मददगार सूक्ष्मजीव हैं. इसके अलावा वहां की मिट्टी में नमक और खनिज की भरमार है जिससे अधिकांश पौधों का वहां पनपना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

इतना ही नहीं शोधकर्ताओं ने मंगल की मिट्टी में उर्वरक डाल कर भी अल्फाल्फा को ऊगा कर देखा था. इसके अलावा शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि मंगल की सिम्यूलेटेड मिट्टी में वे शलजम, मूली और लेटूस पौधे भी पनप सकते हैं और उन्हें ज्यादा पानी और ज्यादा देखरेख की भी जरूरत नहीं होती.

मंगल की मिट्टी में अतिरिक्त पोषक तत्वों को जोड़े बिना वहां पौधों का पनपना एक वास्तव में एक संघर्ष की स्थिति बना देगा. इसलिए एल्फाल्फा एक बड़ी भूमिका हो सकती है. अलग अलग बीजों पर परीक्षण करने से पहले मंगल की मिट्टी की ही तरह की मिट्टी हासिल करना बहुत ही मुश्किल काम था, इसलिए शोधकर्ताओं ने सबसे सटीक तौर पर नजदीकी मिट्टी पर प्रयोग किए. उन्होंने पाया कि जिस तरह से पृथ्वी पर एल्फाल्फा विकसित होती है, उसी तरह से बिना उर्वरक के ही मंगल पर भी उसके पौधे ऊग सकते हैं.

Back to top button