Close
मनोरंजन

कंगना रनौत ने अमिताभ बच्चन से की अपनी तुलना तो उड़ा मजाक

मुंबई – कंगना रनौत जब से राजनीति में उतरी हैं, तब से वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों जमकर कैंपेन कर रही हैं। उनके भाषण लगातार चर्चा में हैं। हाल ही मंडी में एक भाषण के दौरान कंगना रनौत ने अपनी तुलना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से कर दी। कंगना ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी हैं और यूजर्स भी उनकी खिंचाई कर रहे हैं। कंगना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर अमिताभ बच्चन के बाद किसी को सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिलता है, तो वह उन्हें मिलता है।

वीडियो-कंगना के इस वीडियो पर उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चुनावी रैली के दौरान कहती दिखाई दीं कि ‘मैं चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं वेस्ट बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मणिपुर चली जाऊं।इतना प्यार और सम्मान मिलता है, मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है तो वो मुझे मिलता है’. कंगना का ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में आ गया है। यहां देखें वायरल हो रहा कंगना की चुनावी रैली का ये वीडियो-कंगना के इस वीडियो पर उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट तो मिल रहा है लेकिन कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।इन लोगों को कंगना का अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने कंगना के वीडियो पर लिखा- ‘ये जितनी रैली करेंगी उतना बहुमत से दूर जाएंगी’। एक अन्य ने लिखा- ‘अगर इन्हें जनता प्यार करती तो इनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप नहीं होतीं’।बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों लगातार अपने चुनावी कैंपेन के वीडियोज को लेकर छाई हुई हैं।

अमिताभ जी के बाद मुझे सबसे ज्यादा सम्मान और प्यार मिलता है’

वीडियो में कंगना रनौत कह रही हैं, ‘सारा देश परेशान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं…ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान…मैं दावे से कह सकती हूं कि इतना प्यार और इतना सम्मान अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है, तो वो मुझे मिलता है।’

Back to top button