Close
राजनीतिविश्व

अमेरिकी चुनाव में विवेक रामास्वामी के विरोध में उतरे ट्रंप,समर्थकों को भी चेताया

नई दिल्लीः पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अब भारतीय मूल के रिपब्लिकन लीडर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की होड़ में शामिल विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) पर जमकर सीधा हमला बोला है. ट्रम्प ने अपनी भड़ास निकालते हुए विवेक रामास्वामी को सीधे-सीधे फ्रॉड और ठग करार दिया है. एक बयान में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने समर्थकों को बायोटेक उद्यमी का समर्थन करने के खिलाफ चेतावनी भी दी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने व्हाइट हाउस पहुंचने की रेस में शामिल भारतीय अमेरिकी विवेक रामास्वामी पर धोखेबाजी भरी चालों के जरिये पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति समर्थन को छिपाने का भी आरोप लगाया.

विवेक पर बरसे ट्रंप

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवेक रामास्वामी के विरोध में कहा कि विवेक ने अपना चुनाव अभियान एक महान समर्थक, पीढ़ी में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति आदि के रूप में शुरू किया था। हालांकि, अब वह अपने समर्थन को कपटपूर्ण अभियान व बहुत धूर्त चालों के रूप में छिपा रहे हैं। लेकिन विवेक को वोट देना दूसरे पक्ष को वोट देने जैसा है, इसमें धोखा ना खाएं। ट्रंप ने आगे कहा कि ट्रंप के लिए वोट करें, अपना वोट बर्बाद न करें। विवेक MAGA नहीं हैं।

समर्थकों से विवेक रामास्वामी को वोट नहीं देने की अपील की

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से विवेक रामास्वामी को वोट नहीं देने की अपील की और दावा किया कि इससे दूसरे पक्ष को फायदा होगा. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ट्रम्प के नजरिये में यह बड़ा बदलाव उनके प्रचार अभियान को चलाने वालों से मिले एक रणनीतिक सुझाव के कारण आया है. ट्रम्प के प्रचार अभियान को चलाने वालों का मानना है कि आयोवा के चुनावों में चौथे स्थान पर रहे विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रम्प के आधार वोट बैंक से कुछ सपोर्ट मिल सकता है.

ट्रम्प के बड़े बचावकर्ता रहे हैं रामास्वामी

2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे बड़े बचावकर्ता के तौर पर उभरे विवेक रामास्वामी ने ट्रम्प के लिए पर्याप्त समर्थन की कमी दिखाने के लिए अपने अन्य विरोधियों की आलोचना की है. इसके बावजूद डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार अभियान के वरिष्ठ सलाहकार क्रिस लासिविटा ने रामास्वामी को पहले दर्जे का एक फ्रॉड करार दिया. उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर आप रिपब्लिकन हैं और आयोवा में हैं और डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करते हैं तो आपको फेक विवेक पर नजर रखनी होगी… सावधान रहें.’

रामास्वामी ने दिया ये रिएक्शन

ट्रंप के चौंकाने वाले बयान पर विवेक रामास्वामी का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प की ट्रुथ सोशल पोस्ट देखी। यह उनके चुनाव अभियान के सलाहकारों का एक दुर्भाग्यपूर्ण कदम है, मुझे नहीं लगता कि ये कदम मददगार है।रामास्वामी ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 21वीं सदी के सबसे महान राष्ट्रपति थे और मैं इस हमले के जवाब में उनकी आलोचना नहीं करने जा रहा हूं.’ मैं यहां 390 से अधिक आयोजनों में आयोवा के हजारों लोगों से मिल चुका हूं, और वे बहुत चिंतित हैं – और मैं भी हूं – कि यह “सिस्टम” डोनाल्ड जे. ट्रम्प को फिर से व्हाइट हाउस के आसपास भी नहीं जाने देगा.’

क्या है मामला

बता दें कि अब तक डोनाल्ड ट्रंप और रामास्वामी के बीच अच्छी समझदारी देखने को मिल रही थी। रामास्वामी ने कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप के बैलट पर रोक लगाए जाने के बाद यहां तक कह दिया था कि सभी रिपब्लिकन उम्मीदवारों को भी अपना बैलट वापस ले लेना चाहिए। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी चौथी जीओपी डिबेट के बाद रामास्वामी की तारीफ की थी। सोमवार को आयोवा कॉकस (पार्टी की होने वाली बैठक में उम्मीदवार को लेकर सदस्यों के विचार करने) होने से पहले ट्रंप ने रामास्वामी पर हमला बोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय अमेरिकी उद्यमी नामांकन हासिल करने के लिए ‘कपटपूर्ण अभियान के हथकंडे’ अपना रहे हैं।

रामास्वामी ने किया था ट्रम्प को माफ करने का वादा

अपने राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत के बाद से विवेक रामास्वामी डोनाल्ड ट्रम्प के कट्टर समर्थक रहे हैं. राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर उन्होंने ट्रम्प को माफ करने का वादा किया है. कोलोराडो के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 14वें संशोधन के तहत ट्रम्प को चुनाव में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करने के बाद विवेक रामास्वामी ने चुनाव से हटने की बात कही और अन्य रिपब्लिकन दावेदारों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया. यहां तक कि ट्रम्प ने भी हाल में विवेक रामास्वामी की प्रशंसा की थी. बहरहाल रामास्वामी ने इन हमलों पर कहा कि यह उनके सलाहकारों का एक दुर्भाग्यपूर्ण कदम है.

ट्रम्‍प और हेली के बीच तक दौड़ सीमित करने की साजिश

रामास्वामी ने प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को ‘कठपुतली’ कहा. उन्होंने कहा, ‘अब, वही कुछ लोग अरबपति ट्रंप के खिलाफ मुकदमों की फंडिंग कर रहे हैं, जो निक्की हेली को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. वे निक्की की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वे इसे ट्रम्प और हेली के बीच दो-घोड़ों की दौड़ तक सीमित करना चाहते हैं. वे ट्रम्प को (किसी भी तरह से) खत्म करना चाहते हैं, और अपनी कठपुतली को व्हाइट हाउस में ले जाना चाहते हैं. हम उस जाल में नहीं फंस सकते. अब से एक साल बाद, हम पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे और कहेंगे कि हम हैरान थे कि ऐसा हुआ.

राष्ट्रपति रेस में कौन आगे?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप अभी सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपने ऊपर लगे मुकदमों से जूझ रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में नवंबर 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने की संभावना है। अगर रेटिंग की बात करें तो इस रेस में ट्रंप सबसे आगे हैं।

रामास्वामी से नाराज हैं ट्रंप

बताया जा रहा है कि रामास्वामी के समर्थक एक अभियान के दौरान टीशर्ट पहने हुए थे जिसपर लिखा था, सेव ट्रंप, वोट विवेक। इससे डोनाल्ड ट्रंप खफा हो गए। इसके बाद ट्रंप ने रामास्वामी को धूर्त बता दिया और कहा कि इससे धोखा मन खाइए। ट्रंप के लिए ही वोट करिए और किसी और को वोट देकर अपना वोट बर्बाद मत करिए। विवेक रामास्वामी ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’ अभियान से अलग हैं। बता दें कि यह नारा डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में दिया था। पहली बार है जब डोनाल्ड ट्रंप की टीम सीधा रामास्वामी पर हमला कर रही है।

Back to top button