Close
राजनीति

पश्चिम बंगाल में 7 वे चरण का मतदान जारी

कोलकाता – हालही में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवे चरण में 34 सीटों पर मतदान जारी हैं। जिसके चलते कुष्मंडी, कुमारगंज, बेलूरघाट, चंचल, लालगोला, पांडाबेश्वर आदि चुनावी बूथ में आज मतदान होंगे। बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक कुल 8 चरणों में 291 सीटों पर मतदान होने वाले हैं।

इस बार के चुनाव में देखना ये रहेंगा की ममता बेनर्जी की TMC (Trunmul Congress) जीतती हैं या पुरे भारत में अपनी जीत का झंडा फरकाने वाली नरेन्द्र मोदी की BJP (Bhartiya Janta Party) जीतेंगी। बंगाल का चुनाव अब तक राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव से काफी अलग रहा हैं। विधानसभा चुनाव के माहौल बीच अब तक 4 से ज्यादा नेताओ की मौत हो चुकी हैं। जिसके चलते बंगाल का विधानसभा चुनाव सब से ज्यादा सुर्खियों में रहा।

Back to top button