Close
भारतराजनीति

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज ,बोले – ‘कई लोगों को बड़ी बोतल दिखेगी’


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 20 मई को पांचवे चरण का मतदान किया जाएगा। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो अमित शाह ने कहा कि हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है। नरेंद्र मोदी से बड़ा एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का समर्थक कोई नहीं है।

अमित शाह बोले- साउथ में भाजपा बनेगी सबसे बड़ा दल

इस दौरान तथाकथित ‘उत्तर-दक्षिण भारत विभाजन’ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘अगर कोई कहता है कि ये अलग देश है, तो यह बहुत आपत्तिजनक है। इस देश का अब कभी भी विभाजन नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता ने उत्तर और दक्षिण भारत को विभाजित करने की बात कही और कांग्रेस पार्टी इससे इनकार नहीं करती। देश की जनता को सोचना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का एजेंडा क्या है। पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को मिलाकर इन चुनाव में भाजपा सबसे बड़ा दल बनने जा रही है।”

“केजरीवाल जहां जाएंगे लोगों को दिखेगी बोतल”

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत और चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं एक मतदाता के नाते ऐसा मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल जहां-जहां जाएंगे वहां शराब घोटाला नजर आएगा। वो जहां जाएंगे लोगों को शराब घोटाला ही नजर आएगा। कुछ लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी। अरविंद केजरीवाल की “अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा” वाली टिप्पणी पर अमित शाह ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है कि तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती। क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा।

अंतरिम जमानत को विजय मानना गलत: अमित शाह

अमित शाह ने केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई राहत पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इसे कुछ लोग केजरीवाल की विजय मानकर चल रहे हैं, वो गलत है.” बीजेपी नेता ने बताया, “सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बस इतना कहा है कि चुनाव प्रचार भर के लिए आपको (अरविंद केजरीवाल) अंतरिम जमानत देते हैं, लेकिन सरकार के काम करने और ऑफिस जाने तक पर रोक है.”

अमित शाह ने केजरीवाल के किस बयान को बताया SC की अवमानना

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी भाषण में कहा कि अगर उनकी पार्टी को जीत मिलती है तो उन्हें जेल नहीं जाना होगा. अमित शाह ने दिल्ली सीएम के इस बयान पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती. इस पर सुप्रीम कोर्ट के जज को सोचना है. क्या सुप्रीम कोर्ट (चुनावी) जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा? ये सुप्रीम कोर्ट की फंक्शनिंग पर गलत टिप्पणी है.”

बहुमत के साथ होगी सत्ता में वापसी: अमित शाह

वहीं, जब अमित शाह से इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि क्या बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है? इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए (सफल होने) की 60% से कम संभावना हो. मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.”

केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर बोला हमला

शाह ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘एक मतदाता के तौर पर मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोग शराब घोटाले को याद करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखानी पड़ेगी।

संविधान बदलने की अटकलों पर शाह ने कही ये बात

शाह ने भाजपा ने 400 पार और संविधान बदलने की अटकलों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से नहीं। हमारे पास पिछले 10 साल से संविधान बदलने के लिए बहुमत है। आपको क्या लगता है कि बाबा एंड कंपनी बोलेगी और देश मान लेगा। देश ने ही हमें बहुमत दिया है। देश की जनता जानती है कि पीएम मोदी के पास पिछले 10 सालों से संविधान बदने के लिए पर्याप्त बहुमत है। हमने ऐसा कभी नहीं किया। लेकिन हां, हम 400 सीटें इसलिए चाहते हैं क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं, क्योंकि हम देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं। बचे हुए गरीबों को लाभ पहुंचाना है।’

केजरीवाल ने कही ये बात

गौरतलब है, शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। प्रचार कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साध कहा था, ‘उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्योंकि मैंने आपके लिए काम किया। भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों का काम हो।’ केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में उन्हें इंसुलिन के टीके 15 दिन तक उपलब्ध नहीं कराए गए। उन्होंने आरोप लगाया था, ‘यदि मैं वापस जेल गया, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुफ्त बिजली देना बंद कर देगी, स्कूलों को खराब कर देगी और अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देगी।’ उन्होंने लोगों से भारती के लिए वोट करने को भी कहा था। केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि यदि लोग आम आदमी पार्टी को चुनते हैं, तो उन्हें दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा।

Back to top button