x
राजनीति

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इसे असाधारण मामला और परमबीर सिंह के आरोप बहुत गंभीर हैं। हाई कोर्ट ने सीबीआई को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख ने इस्तीफा दे दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद से ही एनसीपी में हलचल बढ़ गई है। अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर मंथन भी हुआ। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए 100 करोड़ की हफ्तावसूली के आरोप पर बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी.एस.कुलकर्णी की खंडपीठ में मामले में सुनवाई की। सीबीआई को अगले पंद्रह दिनों में एक शुरुआती रिपोर्ट देनी होगी, इसी के बाद ये तय होगा कि अनिल देशमुख पर FIR दर्ज होगी या नहीं।

Back to top button