Close
कोरोनाभारत

सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च से हट जाएंगे सभी कोविड प्रतिबंध

नई दिल्ली – कोरोना के घटते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब कोरोना से संबंधित तमाम प्रतिबंध हटा दिए जायेंगे। कुछ एक को छोड़कर। बुधवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1778 नए मामले सामने आए. इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 23,087 रह गई है. पिछले 24 घंटों में 62 लोगों ने दम तोड़ा है.

इस घातक वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 5,16,605 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 826 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में अभी तक कुल 78.42 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

31 मार्च से हट जाएंगे सभी कोविड प्रतिबंध –
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. हालांकि फेस मास्क और दो गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा.

बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 62 मामले सामने आए, जिनमें से 52 मामले केरल के थे.

Back to top button