Today Q4 Result: भारती एयरटेल का मुनाफा 31% घटा
नई दिल्ली – मंगलवार को टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरटेल, बाबा रामदेव की मालिकाना हक वाली पतंजलि फूड्स, श्री सीमेंट, देवयानी और पीवीआर इनॉक्स समेत बाजार की 97 कंपनियां अपने फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट को पेश कर सकती हैं.
Bharti Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, हमारे समेकित प्रदर्शन पर मुख्य रूप से नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से असर पड़ा है. हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का औसत प्रति ग्राहक राजस्व (ARPU) हासिल करने में सफल रहे. समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल का मुनाफा भी 10.5% गिरकर 7,467 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8,346 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व 7.7 फीसदी बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपये था.
टेलीकॉम कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2024 में कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा 10.52% घटकर ₹7,467 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा ₹8,345 करोड़ रहा था.कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर ₹1.50 लाख करोड़ पहुंच गया. वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹1.39 लाख करोड़ रहा था. यानी रेवेन्यू में 8% की बढ़ोतरी हुई है।कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है. जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने 5309 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट की संभावना जताई है वहीं नुवामा ने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3665 करोड़ रुपए रिपोर्ट होने का संभावना दिया है. प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि कंपनी का एडजेस्टेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 2201 करोड़ पर रिपोर्ट हो सकता है.एक्सिस सिक्योरिटीज के कहा कि एयरटेल मार्च क्वार्टर के दौरान करीब 5309 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट कर सकती है जो 1 साल पहले के 4226 करोड़ के मुकाबले 26 फीसद अधिक रहेगा. वहीं रेवेन्यू के 39165 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.