x
बिजनेस

1 जनवरी से महंगे होने वाले है इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जल्‍द ही नया साल आने वाला है। साल 2022 कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। आज 2021 का आखरी दिन है। बहुत जल्द 2022 शुरू हो जाएगा और साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के सामान के दाम बढ़ सकते है। तो यदि आप भी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या अन्य होम अप्लायंसेस खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो जल्दी खरीद लीजिए।

1 जनवरी से ये होम अप्लायंस महंगे होने वाले है। कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड एप्‍लाएंसेस मैन्‍यूफैक्‍चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) के अध्‍यक्ष एरिक ब्रेगैंजा के मुताबिक, 2021 में कंपनियों ने 12 से 13 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए है। नए साल से एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और दूसरे कुछ होम अप्लायंसेस की कीमतें 6 से 8 फीसद तक बढ़ सकती है।

कंज्‍यूमर ड्यूरेबल गुड्स मैन्‍यूफैक्‍चरर्स यानी फ्र‍िज, टीवी, वॉशिंग मशीन आदि बनाने वाली कंपनियों ने अपने दाम इस साल तीसरी बार कीमतें बढ़ाई है। कच्चे माल की लागत में लगातार हो रही वृद्धि इसकी मुख्‍य वजह बताई जा रही है। CEAMA के चेयरमैन एरिक ब्रेगैंजा के अनुसार इन सभी कंपनियों ने 2021 में अपने सभी प्रोडक्ट पर 12 से 13 परसेंट की कीमत में बढ़ोतरी की थी। इसी के बीच उनकी लागत में 20% की वृद्धि हुई है इसी वजह से सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट 6 से 8 की कीमत है और ज्यादा बढ़ाएंगे।

बता दें कि मेटल जैसे कॉपर, स्‍टील और एल्‍यूमिनियम के साथ ही साथ क्रूड ऑयल की प्राइस लगातार बढ़ाई जा रही है जहां पर साल 2021 की शुरुआत से अभी नवंबर तक। इनकी कीमतों में ₹25 से 140% तक की बढ़ोतरी तक देखने को मिली है इसी वजह से कंपनियों को अपने प्रोडक्ट बनाने में ज्यादा खर्चा आ रहा है। जिस खर्चे को कम करने के लिए वह आप अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाने वाली है।

Back to top button