नई दिल्ली – फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल का इंतजार बस खत्म होने वाला है. कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि सेल की शुरुआत किस दिन से होगी. इस सेल का टीज़र काफी दिनों से लाइव था और ‘Coming Soon’ लिखा हुआ था. अब बैनर पर लिखा है कि ये ‘साल की सबसे बड़ी सेल’ 27 सितंबर से शुरू होगी. जैसा कि हर बार होता है इस सेल का अर्ली एक्सेस 26 सितंबर से शुरू होगा जो कि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए रहता है. ये भी पता चला है कि सेल में अगर ग्राहक HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2024 सभी ग्राहकों के लिए 27 सितंबर से शुरू होगी. हालांकि, फ्लिपकार्ट प्लस सब्सक्राइबर्स एक दिन पहले यानी 26 सितंबर को अर्ली एक्सेस पाएंगे.Flipkart Big Billion Days Sale 2024 के दौरान Apple, Google और Samsung जैसे टॉप ब्रांड्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती होने की उम्मीद है.सेल के दौरान Samsung स्मार्टफोन्स जैसे कि Galaxy S23, Galaxy S23 FE और Galaxy A14 5G आदि पर बेस्ट डील का लाभ मिलेगा। फ्लिपकार्ट का कहना है कि इच्छुक ग्राहक इन स्मार्टफोन को अभी विशलिस्ट कर सकते हैं और सेल लाइव होते ही इन्हें खरीद सकते हैं. Nothing Phone 2a, 2a Plus और Acer Aspire 3 पर भी आकर्षक ऑफर मिलेंगे। डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के अलावा फ्लिपकार्ट एक्सचेंज डील और 1 लाख रुपये तक फ्लिपकार्ट पे लेटर क्रेडिट भी प्रदान करेगा.
फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ के तहत एक और सेल 15 सितंबर से लाइव कर दी गई है. सेल का नाम है ‘Big Sale of small things’, और यहां से हर कैटेगरी के सामान पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.सेल में होम कैटेगरी के सामान पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां से किचन आइटम पर 30% तक का डिस्काउंट, पौधों को 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा सेल में मेन्स टी-शर्ट पर 75% की छूट, वाशिंग मशीन को 6,790 रुपये की शुरुआती कीमत और जीन्स, टॉप जैसे आइटम को 75% तक की छूट पर लिस्ट किया गया है.