x
खेल

क़ानूनी पचड़े में फंसे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, मुंबई एयरपोर्ट पर जब्‍त हुईं 5 करोड़ की घड़ियां


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टी20 विश्व कप 2021 में निराशजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। पांड्या भी रविवार रात को टीम के साथ वापस आ गए। हालांकि, पांड्या दुबई से मुंबई पहुंचने पर मुश्किल में घिर गए। कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर पंड्या की दो घड़ियों जब्त कर ली हैं, जिनकी कीम 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पांड्या के पास इस घड़ियों के बिल नहीं थे। उन्होंने घड़ियों को अपने सामान में भी डिक्लेयर नहीं किया था। वहीं, जब कस्टम अधिकारियों ने उनसे घड़ियों के बारे में सवाल पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बता दें कि हार्दिक पांड्या को महंगी चीजें खरीदने का काफी शौक है। उनके पास लक्जरी फैशन ब्रांड्स के कई प्रॉडक्ट्स हैं। साथ ही वह घड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 जैसी घड़ी भी है, जो दुनिया में चुनिंदा लोगों के पास है। हार्दिक के अलावा उनके भाई क्रुणाल पांड्या को भी महंगी घड़ियों का शौक है।

क्रुणाल भी हार्दिक की तरह मुश्किल में फंस चुके हैं। दरअसल, पिछले साल नवंबर में क्रुणाल के पास से लग्‍जरी घड़ियां मिली थीं और उन्‍हें डायरेक्‍टरेट ऑफ रेवेन्‍यू इंटेलिजेंस (डीआरई) के अधिकारियों ने रोक लिया था। इसके बाद क्रुणाल के मामले को कस्‍टम विभाग को सौंपा गया था।

Back to top button