x
आईपीएल 2022खेल

मुंबई के बाद चेन्नई भी आईपीएल 2022 से बाहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अंक तालिका में नौंवे और 10वें स्थान की टीमों के बीच के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टूर्नामेंट में बने रहने की जरा सी उम्मीद भी इस पराजय से खत्म हो गयी.

इससे आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं और दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने के लिये बचे हुए मुकाबले खेलेंगी. 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों की बदौलत सीएसके को 16 ओवर में 97 रन पर समेट दिया जो उसका इस लुभावनी टी20 लीग में दूसरा न्यूनतम स्कोर है. सीएसके का पिछला न्यूनतम स्कोर 2013 में 79 रन भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही था. इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन, 32 गेंद, चार चौके) और ऋतिक शौकीन (18) ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की ओर बढ़ाया.

शौकीन 13वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गये. तब टीम का स्कोर 81 रन था जिसके बाद टिम डेविड (नाबाद 16 रन, 11 गेंद, दो छक्के) ने आते ही 15वें ओवर की पहली गेंद को छक्के के लिये भेजा. डेविड ने फिर पांचवीं गेंद पर एक और छक्का जड़ा जिससे टीम ने 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बनाकर तीसरी जीत हासिल की. सीएसके के लिये मुकेश चौधरी ने भी चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके.

इससे पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाली मुंबई इंडियंस के लिये गेंदबाजों ने उसकी जीत की नींव रखी जिसमें पहले ही ओवर में दो झटके देना शामिल रहा जिससे उसने सीएसके को दबाव में ला दिया जिससे वह अंत तक उबर नहीं सकी. सीएसके के लिये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक छोर पर 36 रन (33 गेंद, चार चौके, दो छक्के) बनाकर नाबाद रहे जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. इसके अलावा टीम के स्कोर में अतिरिक्त रन का योगदान रहा जिसमें 15 रन बने. धोनी के अलावा केवल तीन अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिनका स्कोर अतिरिक्त रन से कम ही रहा.

Back to top button