x
खेल

युजवेंद्र चहल ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बने ,लॉर्ड्स के मैदान रचा इतिहास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई. चहल ने लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वनडे में लॉर्ड्स के मैदान पर यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वेश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. चहल लॉर्ड्स में 4 विकेट हॉ़ल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया. इससे पहले लॉर्ड्स में साल 1983 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

से मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में कोहली को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था.

दूसरे वनडे में चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लेने का कमाल किया. बता दें कि अपनी गेंदबाजी के दौरान चहल ने सभी अहम विकेट हासिल किए. चहल ने बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई. चहल ने लॉर्ड्स में 4 विकेट लेकर अपना नाम भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्डबुक के इतिहास में दर्ज करा लिया है.

Back to top button