Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अजीबो गरीब ड्रेस पहने जा रही थी उर्फी जावेद, गार्ड ने रोका, फिर लड़ने लगी एक्ट्रेस

मुंबई – फैशन की दुनिया के नए बेंचमार्क सेट करने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अब एक बार फिर से अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. उर्फी के घर से निकलते ही पैपराजी के बीच उन्हें कैमरों में कैद करने की होड़ सी लग जाती है. कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला लेकिन इस बार उर्फी जरा परेशान दिखाई दीं.

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जैसे ही ऑफिस के बाहर अपनी गाड़ी से उतरीं तो हाई हील्स और छोटी ड्रेस में उन्हें गाड़ी से निकलने में जरा दिक्कतों का सामने करना पड़ा. इस दौरान उर्फी काफी एहतियात और सावधानी के साथ ड्रेस को संभालती हुई अपनी गाड़ी से उतरीं. उर्फी जावेद अपनी गाड़ी से उतरी ही थीं दूसरी मुसीबत भी उनके सामने आ गई. ये कोई और नहीं बल्कि एक गार्ड है. दरअसल, उर्फी गाड़ी से उतरने के बाद वहां मौजूद पैपराजी को पोज देने लगीं. ऐसे में एक गार्ड ने उर्फी को ऐसा करने से रोका तो उर्फी इस गार्ड पर भड़क गईं और गुस्से में उस गार्ड की क्लास लगाती दिखाई दीं.

गार्ड से लड़ाई होने के बाद आप देख सकते हैं कि हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली उर्फी का मूड इस दौरान थोड़ा खराब हो गया. उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो इस बार भी उर्फी काफी अतरंगी अंदाज में ही दिखाई दीं. उनकी इस शॉर्ट ड्रेस में बहुत ही बड़ा कट था जिसे उर्फी ने एक पिन के सहारे रोका हुआ था. इसके साथ ही उनके हेयरस्टाइल के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. उर्फी ने अपने सिल्पी बालों के बन में काफी सारी सेफ्टी पिन्स एसेसीरीज के तौर पर लगाई थी. साथ ही हाई हील्स के साथ उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया था.

Back to top button