x
खेल

ICC T20 World Cup : पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को उतार सकते हैं विराट कोहली


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को दी गई है। हालांकि बीसीसीआई कोरोना के कारण भारत की जगह यूएई में इसका आयोजन कर रहा है। टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।

टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 2016 वर्ल्ड कप में खेला गया था। कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारतीय टीम ने हर बार जीत दर्ज की है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ एक बार हराया है। पाकिस्तान को आखिरी और इकलौती जीत दिसंबर 2012 में बेंगलुरू के मैदान पर मिली थी जहां उसने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।

वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप में भारत औऱ पाकिस्तान के बीच 17 मुकाबले हुए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 14 बार जीत हासिल की है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतकर पिछला रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ी यूएई में आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शामिल किया जाएगा। हालांकि कुछ खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय रहा है। रोहित शर्मा का ओपनिंग करना तय है. उनके अलावा इशान किशन और केएल राहुल बतौर ओपनर टीम में शामिल हैं।

मध्यक्रम में विराट, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत की जगह तय है। वहीं बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या खेलेंगे। तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी तो वहीं स्पिनर के तौर पर अश्विन और वरुण चक्रवर्ती खेल सकते हैं। अश्विन ने आईपीएल 2020 में यूएई में 13 जबकि वरुण ने 17 विकेट लिए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ संभावित भारतीय टीम : रोहित शर्मा, केएल राहुल/इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

Back to top button