Close
खेल

LIVE मैच में श्रीराम की भक्ति में लीन हुए विराट कोहली,वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्लीः 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। लंबे इंतजार के बाद अवध में राम लला विराजेंगे। इस दिव्य वातावरण के बीच पूरा देश भक्ति के माहौल में डूबा हुआ है। भारतीय क्रिकेटर्स भी इसे अछूते नहीं हैं। साउथ अफ्रीका में जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन विराट कोहली रामभक्ति में लीन नजर आए। लाइव मैच के दौरान जैसे ही ग्राउंड पर राम सिया राम भजने बजने लगा, विराट खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए। धनुष-बाण चलाते हुए उन्होंने मूव्स दिखाए और फिर दर्शकों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

दूसरे टेस्ट में भारत का जोरदार प्रदर्शन

भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरे टेस्ट में जोरदार प्रदर्शन किया. पहला टेस्ट पारी और 32 रन से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को मुकाबला बराबर करने के लिए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में जीत की जरूरत है और भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट में स्पष्ट रूप से बढ़त हासिल कर ली क्योंकि उसने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 55 रन पर आउट कर दिया. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj vs SA 2nd Test) छह विकेट लिए, क्योंकि दर्शकों को मैच के पहले सत्र में तेज गेंदबाजी का एक भयानक जादू देखने को मिला.

‘राम सिया राम’ गाने पर विराट कोहली के रिएक्शन ने लूटी महफिल

बुधवार (3 जनवरी, 2024) को भी ऐसा ही हुआ और वो जैसे ही बल्लेबाजी करने आए, DJ ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म का यही गाना बजाया। इस दौरान विराट कोहली का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने धनुष पर तीर का संधान करने की मुद्रा का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया और फिर हाथ जोड़ कर प्रणाम किया। इस दौरान वो मुस्कुराते भी रहे। वनडे सीरीज के दौरान भी तीसरे मैच में यही गाना बजा था और KL राहुल की इस बात से केशव महाराज ने सहमति भी जताई थी कि वो आते हैं तो ये गाना बजाया जाता है।

महाराज के आने पर बजा था राम भजन

घटना, 16वें ओवर की है, जब साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 34 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था। मार्को यानसेन (0) के आउट होने के बाद क्रीज पर केशव महाराज पहुंचे। भारतीय मूल के केशव महाराज श्रीराम और हनुमान जी के परम भक्त हैं। केशव महाराज के क्रीज पर आने के बाद ग्राउंड पर राम भजन बजने लगा। विराट कोहली ने इस दौरान कथक के अंदाज में धनुष-तीर का इशारा किया और हाथ जोड़कर दर्शकों का अभिवादन किया। केशव महाराज 13 गेंद में सिर्फ तीन रन बनाकर पेसर मुकेश कुमार का शिकर बने।

सिर्फ 55 रन पर सिमटा साउथ अफ्रीका

मोहम्मद सिराज के दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे कातिलाना स्पैल फेंकने से मेजबान टीम बुधवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन लंच तक अपने न्यूनतम 55 रन के स्कोर पर सिमट गई। सिराज ने नौ ओवर के अपने पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट झटककर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज उनके पिच से हासिल किये गये असमान उछाल और मूवमेंट से निपटने में असफल रही। सिराज से पहले देश के 92 वर्ष के टेस्ट इतिहास में इस तरह का शानदार प्रदर्शन बायें हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह के नाम है जिन्होंने 1986-87 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ लंच से पहले पांच विकेट झटकने की उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद सबसे शर्मसार करने वाली सुबह थी।

विराट कोहली का वीडियो देख़ लोगों ने की तारीफ़

विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों ने भी उनकी तारीफ़ की। जहाँ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज एक मैच के बारिश से धुल जाने के कारण ड्रॉ हुआ, वहीं वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली। हालाँकि, पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में है। जहाँ यशस्वी जायसवाल शून्य रन बना कर आउट हुए वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को सँभाला।

दूसरे टेस्ट का ऐसा रहा हाल

अपने विदाई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का कप्तान डीन एल्गर (Din Elgar) का फैसला घरेलू टीम के लिए एक बुरा सपना साबित हुआ. काइल वेरिन ने 15 और डेविड बेडिंगहैम ने 12 रन बनाए, बाकी सभी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एकल अंक के स्कोर पर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका के अन्य विकेट जसप्रित बुमरा (2/25) और मुकेश कुमार (2/0) ने लिए.

Back to top button