Close
भारतराजनीति

कोरोना से मरने वालों के नाम प्रकाशित करेगी केरल सरकार

नई दिल्ली – केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बड़ा फैसला लिया है। उनके मुताबिक, प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह कोविड से मरने वालों की संख्या और उनके बारे में जानकारी के आंकड़ों को अपडेट करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु के बारे में रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।

साथ ही केरल की सरकार ने अहम फैसला यह लिया है कि प्रदेश में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम पब्लिश किए जाएंगे। इससे पहले जिलेवार कोरोना से मरने वालों की जानकारी हेल्थ विभाग की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे थे। लेकिन अब सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि कोरोना से मरने वालों को नाम, उनकी उम्र, जगह की जानकारी भी पब्लिश की जाएगी।

दरअसल केरल में विपक्ष ने कोरोना से मरने वालों के बारे में पारदर्शिता का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है। विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहे है। केरल सरकार ने कोरोना से मरने वालों की सही जानकारी नहीं दी है। ऐसा विपक्ष का कहना। है हालांकि विपक्ष के आरोपो को वीना जॉर्ज ने खारिज कर दिया है।

Back to top button