Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

TMKOC की दयाबेन का इतना बदल गया रूप, करियर बर्बाद…!

मुंबई – छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी भले ही शो से दूर हैं मगर वो अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. दिशा वकानी ने तारक मेहता शो से अलविदा ले लिया है. लंबे समय तक लोग शो में उनकी वापसी के कयास लगा रहे थे मगर ऐसा हुआ नहीं. अपनी पर्सनल वजहों से उन्होंने शो से दूरी बना ली.

जेठालाल की पत्नी ‘दयाबेन’ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग उनके परिवार और उनके पति को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल दिशा वकानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वह अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का रूप इस तस्वीर में बिल्कुल हुआ सा नज़र आ रहा है. उनका चेहरा फूला हुआ दिख रहा है और उनका वजन भी बढ़ा हुआ लग रहा है. लोग ‘दयाबेन’ की इस तस्वीर को देखकर ज़रा नाराज़ से हो गए हैं और उनके पति पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं.

एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘इसके पति ने ही इसका करियर बर्बाद कर दिया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पति और बच्चे में ही उलझ कर रह गई.’ इसी तरह एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘परिवार की वजह से करियर चला गया.’ ऐसे ही कई और नेगेटिव कमेंट भी आए हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने मैटर्निटी लीव लिया था मगर उसके बाद शो में उनकी वापसी नहीं हो पाई.

Back to top button