x
लाइफस्टाइल

Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह का दिन बेहद शुभ,बढ़ाएंगे धन-वैभव


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। कार्तिक माह में आने वाली एकादशी जिसे देवउठनी और प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है, इस विशेष दिन पर तुलसी का महत्व और भी बढ़ जाता है। क्योंकि इसके अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर तुलसी जी का शालिग्राम के साथ विवाह कराया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी विवाह की पूजा विधि।

इस साल तुलसी विवाह

इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर दिन शुक्रवार को है. उस दिन ही शुक्र प्रदोष व्रत है और इसके अलावा शुक्रवार को माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। तुलसी विवाह कराने से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आएगी। लक्ष्मी कृपा से धन और वैभव बढ़ेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है। शुक्र प्रदोष पर शिव पूजा करने से आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा।

3 शुभ योग में तुलसी विवाह में

24 नवंबर को तुलसी विवाह और शुक्र प्रदोष व्रत के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं। अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्धि योग बन रहे हैं. पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है। इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में तुलसी विवाह और शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा होगी.उस दिन सिद्धि योग सूर्योदय से लेकर 09:05 एएम तक है, फिर व्यतीपात योग शुरू होगा। तुलसी विवाह वाले दिन अमृत सिद्धि योग 06:51 एएम से 04:01 पीएम तक है। रेवती और ​अश्विनी नक्षत्र होंगे।

ऐसे करे माता तुलसी की पूजा

सबसे पहले तुलसी विवाह के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद पूजा के स्थान को गंगाजल छिड़कर पवित्र कर लें। इसके बाद दो लकड़ी की चौकी बिछाएं और उसपर लाल रंग का आसन बिछाएं। एक कलश में गंगा जल भरें और उसमें आम के 5 पत्ते डालें, फिर इसे पूजा स्थान पर रख दें। एक आसन पर तुलसी का पौधा रखें और दूसरे आसन पर शालिग्राम जी को स्थापिक करें।अब तुलसी के गमले पर गेरू लगाएं और तुलसी के समक्ष घी का एक दीपक जलाएं। इसके बाद तुलसी और शालिग्राम पर गंगाजल का छिड़काव करते हुए उन्हें रोली या फिर चंदन का टीका लगाएं। अब तुलसी के गमले में ही गन्नों की मदद से एक मंडप बनाएं। इसके बाद तुलसी माता का शृंगार करें और उन्हें लाल चुनरी पहनाएं। अब शालिग्राम जी को चौकी समेत हाथ में लेकर तुलसी जी की 7 बार परिक्मा करें। अंत में आरती करें और तुलसी माता से परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना करें।

Back to top button