Close
खेल

IND v WI 3rd T20 : विराट कोहली- ऋषभ पंत बाहर, आज ऐसे हो सकती टीम इंडिया की प्लेइंग XI

कोलकाता – भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच रविवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया पहले ही टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उसकी नजर क्‍लीन स्‍वीप पर है. टीम इंडिया अगर आज जीत दर्ज कर लेती है तो वह दुनिया की नंबर एक टी20 भी बन जाएगी.

तीसरे टी20 मैच से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत को 10 दिन का ब्रेक दिया है. ऐसे में तीसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. दूसरे टी20 मैच में भारत ने 8 रन से जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्‍जा किया था. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद टी20 सीरीज खेल रहे ईशान किशन ने अब तक निराश किया है. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. पहले मैच में ईशान ने 42 गेंद में 35 रन और दूसरे मैच में 10 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाए थे. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर कोहली की जगह लेंगे, जिन्हें 100वें टेस्ट से पहले आराम दिया गया है. रोहित शर्मा के पास प्रयोग करने का मौका है. यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कप्‍तान रोहित गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोहम्‍मद सिराज को मौका देते हैं या नहीं. आवेश खान भी डेब्‍यू का इंतजार कर रहे हैं.

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, रवि बिश्‍नोई, युजवेंद्र चहल

Back to top button