x
खेलवर्ल्ड कप

Ind Vs Pak : मैच से पहले घुटने पर क्यों बैठे भारत के खिलाड़ी? जानें वजह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दुबई – टी-20 वर्ल्डकप के महामुकाबले में भारतीय टीम की ऐतिहासिक हार हुई है. पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में खेले गए इस मैच में भारत को 10 विकेट से हराया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान को ओपनर्स ने ही बिना किसी दिक्कत के बना लिया. टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया को सबसे बड़ी दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

इस बीच टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने घुटने पर आकर ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का सपोर्ट किया. भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने क्रीज़ पर पहुंचकर एक घुटने पर बैठकर इस मूवमेंट का समर्थन किया. जबकि भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों ने बाउंड्री के बाहर ऐसा ही किया.

पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी घुटने पर तो नहीं बैठे लेकिन उन्होंने दिल पर हाथ रखकर इस मूवमेंट का सपोर्ट किया. पिछले साल अमेरिका से शुरू हुए ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का लगातार दुनिया ने समर्थन किया है. इस मूवमेंट के साथ अब सभी तरह के भेदभाव को दूर करने की कोशिश की जा रही है. टी-20 वर्ल्डकप में लगातार टीमें ऐसा ही कर रही हैं और मैच की शुरुआत से पहले इस तरह मूवमेंट का सपोर्ट कर रही हैं.

Back to top button